देहरादून। एस एस पी अजय सिंह ने देर रात राजधानी ने ज्यादातर कोतवाली ओर थाना प्रभारियो को इधर से उधर कर दिया है। विकासनगर में तैनात शंकर सिंह बिष्ट को ऋषिकेश कोतवाल बनाया गया है। निरीक्षक राजेश शाह को शहर कोतवाली दी गई है। निरीक्षक राकेश गुसाईं को कोतवाली डालनवाला का चार्ज दिया गया है। निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान को थाना रायवाला दिया गया है। निरीक्षक संजय कुमार को पटेलनगर कोतवाली, के आर पाण्डेय को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा को कोतवाली कैंट, निरीक्षक मनोज असवाल को मसूरी कोतवाली, निरीक्षक कैलाश चन्द्र को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को साइबर सैल पुलिस कार्यालय, उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता को थाना कलसी, उपनिरीक्षक मोहन सिंह को थाना नेहरू कालोनी, उपनिरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा को एसओजी प्रभारी नगर, उपनिरीक्षक शैकी कुमार को थाना सेलकुई की जिम्मेदारी दी गई है और उपनिरीक्षक रजनीश कुमार को बिंदल चौकी प्रभारी बनाया गया है।
Related Articles
Check Also
Close