
देहरादून। वाटस्एप चालू कराने के चक्कर में चार लाख रूपये गंवाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाकले रोड एफआरआई निवासी वेदपाल सिंह ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर वाटस्एप बन्द हो जाने के कारण वाटस्एप चालू करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर सर्च कर रहा था, तभी टोल फ्री नम्बर के साथ एक नम्बर भी आया। उसने उस नम्बर पर कॉल किया और अपना वाटस्एप बन्द चालू करने को कहा। इस दौरान उन्होने इससे सम्बन्धित समस्या से सम्बन्धित जानकारी हासिल करने के साथ आधार कार्ड नम्बर व अन्य जानकारी ले ली। दो अन्य नम्बरों से भी उन्होने बात की। शाम 5 बजे तक उन्हे पता चला कि उसके खाते से चार लाख से अधिक राशि निकाल ली गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।