देहरादून। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गैंगस्टर अधिक पर फर्जी कागजात लगाकर जमीन की धोखाधड़ी के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार टर्नर रोड स्थित भूमि खसरा नंबर 1173 कर्नल विजय वीर सिंह पुत्र रणवीर सिंह के नाम दर्ज थी एवम थाना क्लेमनटाउन प्रभारी को तहरीर देकर बताया गया कि मेरे पिता की ये भूमि है जिसमे आजतक कोई वसीयत भी नहीं गई और मेरे पिता का स्वर्गवास 5 नवंबर 2022 व मेरी माता का स्वर्गवास 17 दिसंबर 2022 को हो गया वादी को जानकारी प्राप्त हुई कि 7/11/22 किसी जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने अतीक अहमद के पक्ष मे अग्रीमेंट किया गया जो की फर्ज़ी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच कर दो आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर लिया है । आपको बता दे की हाल ही मैं अतीक अहमद पर कई मुकदमों के चलते पुलिस ने अतीक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही की थी अतीक के मकान को ज़मीदोज़ किया गया था।
Related Articles
Check Also
Close