देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने गैर राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर मैं गुमशुदा की तलाश कर वापस लौट धामपुर उ0प्र0 के पास हुये कार एक्सीडेंट में कार के नीचे दल दल में फसे 04 घायलों की जान बचाकर दून पुलिस का नाम रौशन किया।
थाना रायपुर पुलिस से एक टीम सब इंस्पेक्टर राजेश असवाल के नेतृत्व मेंरायपुर से गुमशुदा बच्चो की तलाश में गैर राज्य जिला मुरादाबाद उ0प्र0 रवाना हुई। जिला मुरादाबाद से दोनो गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर जैसे ही उक्त पुलिस टीम समय रात्रि 12:10 बजे धामपुर बिजनौर उ0प्र0 में पहुची तो पुलिस टीम ने देखा कि नेशनल हाईवे पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गडढे में गिर हुई है। जिसमे से बचाओ बचाओ की आवाज आ रही है । पुलिस टीम द्वारा एक्सीडेंट देख कर वाहन से उतरे तथा टीम में मौजूद 02 पुलिस वाले घायलों की मदद के लिए सड़क से नीचे गड्ढे में उतरे व एक पुलिस जवान के द्वारा हाईवे पर आ जा रहे वाहनों को रोक कर उनमें बैठे व्यक्तियों को सहायता हेतु बोला गया । पुलिस टीम ने देखा कि जहाँ गाड़ी सड़क के नीचे गिरी हुई है वहाँ बरसात के कारण मिट्टी का दलदल बना हुआ था, जहाँ पलटी हुई कार के नीचे मिट्टी से बने दल दल में 04 घायलों व्यक्ति फसे हुए है । जिसमें 02 महिला व 02 पुरुष थे। पुलिस टीम द्वारा अन्य व्यक्तियों के सहायता से मिट्टी के दल दल में जाकर गाड़ी के निचे फंसे घायलों को कार से बाहर निकाल कर सुरक्षित बचाया गया। जिसकी आम जनता व घायलों द्वारा प्रशंसा की गई। पुलिस टीम द्वारा समय से कार्यवाही नही की जाती तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। इस सराहनीय कार्य को लेकर आसपास के इलाके मे दून पुलिस की प्रशंसा हुई।