उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

कावड़ मेले में होनी थी शराब की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून

देहरादून। रायपुर पुलिस ने शराब तस्कर के मंसूबो को ध्वस्त करते हुए कावड़ मेला के लिये ले जा रही भारी मात्रा में अंग्रजी शराब की खेप के साथ शराब एक शराब तस्कर को गिरफ्तार उसके कब्जे से 1,25,000 रुपये कीमत की विभिन्न ब्रांड की 15 पेटी अंग्रजी शराब बरामद की। रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर तंत्र से जानकारी मिली कि सहारनपुर चौक से शराब की एक बड़ी खेप कावड़ मेला के लिए निकलने वाली है । जिसके लिए तस्कर पुलिस से बचने के लिए मुख्य मार्ग से बचकर गली मोहल्ले के रास्ते से होकर रायपुर थाना क्षेत्र होते हुए ऋषिकेश को निकलेगे । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर स्वयं के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर चौक से रायपुर क्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस टीम को नियुक्त किया गया। साथ ही उक्त मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी गई पुलिस टीम गढ़वाली कॉलोनी के पास से एक वाहन संख्या UK07V9219 आई 10 कार को रोककर चेक किया गया कार की तलाशी के दौरान वाहन से विभिन्न ब्रांड की 1,25,000 रुपये कीमत की 15 पेटी अंग्रजी शराब बरामद हुई कार चालक की पहचान राकेश पुत्र चिंटू निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष के रूप मे हुई अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ समय से शराब तस्करी का काम कर रहा है वह पहले 2-3 बार शराब तस्करी कर ऋषिकेश पहले पहुंचा चुका है । आज कल कावड़ मेला की वजह से शराब की ऋषिकेश में अत्यधिक मांग बढ़ गई है । तथा शराब की दुगनी कीमत मिल रही है । इसकी के चलते आज ज्यादा मात्रा में वह शराब सहारनपुर चौक से लेकर ऋषिकेश ले कर जा रहा था। आज कल अत्यधिक बारिश हो रही है । जिसमे तस्करी करना आसान हो जाता है । उसकी रात में शराब ले जाने की योजना थी किंतु रात में बारिश नही हो रही थी इसके लिए उसने सुबह तक बारिश का इंतजार किया और जब बारिश शुरू हुई तो वो शराब लेकर चला। लेकिन उसके मंसूबो को पुलिस ने धो दिया। अभियुक्त राकेश के खिलाफ पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

2 Comments

    1. yes absolutely kanwar yatra is a religious activity it should promote harmony and peace……thankyou!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button