देहरादून। रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कंडोली पुल के पास कूड़ा डालते समय दो बच्चे पैर फिसलने के कारण नदी में बह गए हैं। कंडोली पुल के पास दो बच्चों के बहने की सूचना पर तत्काल मौके पर थानाध्यक्ष रायपुर व चौकी प्रभारी मयूर विहार मय पुलिस बल के पहुंचे । मौके जाकर घटनास्थल मुआयना किया गया तथा आस पास के लोगों से जानकारी की गई तो ऐसी कोई घटना की जानकारी नहीं पायी गयी। जानकारी करने पर पाया कि सूचना अंकित क्षेत्री पुत्र जंग बहादुर निवासी ब्रह्मावालाखाला हाल ऋषिनगर थाना रायपुर जनपद देहरादून ने दी थी। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके मोहल्ले के दो बच्चे गुम हुए थे बारिश काफी तेज आ रही थी तो बच्चों के पिताजी से बातचीत में मुझे ऐसा सुनाई दिया कि उनके बच्चे पुल के पास बारिश में गुम हो गए हैं । मैं थोड़ा नशे में भी था तो मैंने तुरंत इसकी सूचना पार्षद पति राकेश कुमार को दी किंतु बाद में मुझे पता चला कि मैंने गलत सुना है तो तुरंत मैंने सूचना के गलत होने की जानकारी आगे दे दी थी। सूचना देने वाले ने अपनी गलती की माफी मांगते हुए भविष्य में गलती ना किए जाने का माफीनामा दिया गया । झूठी सूचना देने के संबंध में सूचना देने वाले को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया ।
Related Articles
Check Also
Close
-
तीन दरोगाओं के तबादले1 day ago