देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने देर रात कई चौकी प्रभारी का स्थांतरण किया है उप निरीक्षक बलदेव सिंह पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर, उप निरीक्षक आशीष रावत चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हाथी बड़कला कोतवाली डालनवाला, उपनिरीक्षक विकसित पंवार फवारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला का चार्ज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close