राधा धोनी सहित 10 के खिलाफ मंदिर के पुजारी व अन्यों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज
देहरादून। चन्द्रबनी गौतम कुण्ड मंदिर में हो रहे विवाह के दौरान मंदिर के पुजारी महंत हेमराज, अनु व मधुरी नेगी के साथ लाठी डंडो से मरपीट व गालियां देने वाले राधा धोनी, उसकी पुत्री सिया धोनी, लकी, सिद्धार्थ प्रधान, पंकज रावत, विनय धीमान, सनी (रावण), सनी प्रधान, अभिषेक शर्मा, रोबिन क्षेत्री के खिलाफ पुलिस ने मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वादी माधुरी नेगी ने थाना पटेलनगर में तहरीर देते हुए बताया कि चन्द्रबनी गौतम कुण्ड मन्दिर परिसर में एक विवाह समाहरो सादगी से संपन हो रहा था तभी राधा धोनी, उसकी पुत्री सिया धोनी, लकी, सिद्धार्थ प्रधान, पंकज रावत, विनय धीमान, सनी (रावण), सनी प्रधान, अभिषेक शर्मा, रोबिन क्षेत्री एवम् अन्य ने मन्दिर परिसर में आकर उत्पात मचाया तथा लाठी-ढड़े क साथ हमला कर दिया गंदी-गंदी गालीयाँ देने लगे तथा मन्दिर के पुजारी मंहत हेमराज महराज, अनु तथा वादिनी से मारा-पीटा गया और मेरे छेड़छाड़ कि गई तथा इन लोगो ने हमें जान से मारने की धमकी दि गई। पीड़ितों ने बड़ी मुशिकल से अपनी जान बचाई इन लोगों के पास धार-दार हथियार भी थे। जिस पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।