उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दून रेलवे स्टेशन पर प्रेमी जोड़े के मिलते ही बिगड़ा माहौल,

दो समुदायों में खूब चले पत्थर

 

समय रहते पहुंची पुलिस ने सम्हाला मोर्चा

विकास वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर समर्थको ने किया घंटा घर जा
देहरादून। रेलवे स्टेशन पर दूसरे समुदाय की किशोरी से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने पीट दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। स्थिति को काबू करने को अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा। घटना में पुलिस की गाड़ी समेत कुछ निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।
जानकारी के अनुसार, यूपी के बदायूं जिले का एक युवक सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। गुरुवार शाम बदायूं से एक किशोरी दून रेलवे स्टेशन पहुंची थी। उक्त युवक उससे मिलने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसकी जानकारी पाकर इकट्ठा हुए एक समुदाय के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना दूसरे समुदाय के लोगों को मिली तो वो भी एकत्र होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। विवाद की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पथराव में कुछ निजी वाहनों के साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
एसएसपी अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पत्थरबाजी की वीडियोग्राफी की और मौके से पत्थर कब्जे में लिए जिन्हें फॉरेंसिक जांच को भेजा जाएगा। एसएसपी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

नाबालिग युवती से मिलने पहुंचा था दूसरे समुदाय का युवक
देहरादून। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को प्रेमी युगल के मिलते ही माहौल बिगड़ गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पूरे शहर की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस को लेकर गश्त की। साथ ही पुलिस ने लोगों को शांत रहने की अपील की और कहा-कोई भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करे। अगर इस तरह का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उधर मामले में घायल एक युवक का अस्पताल का उपचार कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि मामले में जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। युवक और लड़की को जीआरपी और आरपीएफ थाने में अलग-अलग स्थान पर रखा गया।

पुलिस ने पत्थरबाजी की कराई वीडियोग्राफी
देहरादून। रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी की घटना की पुलिस ने वीडियोग्राफी की। मौके से पुलिस ने पत्थर कब्जे में लिए। इन्हें फॉरेंसिक जांच को भेजा जाएगा। पुलिस ने मौके से पत्थर और वीडियो फुटेज को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर रही है। जो भी घटना को लेकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शांति बनाए रखने की अपील की
देहरादून। घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। एसएसपी व जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। देर रात तक भी पुलिस रेलवे स्टेशन पर तैनात थी। किसी तरह का विवाद न हो इसको लेकर पूरी सतर्कता दिखी।
पुलिस ने दोनों समुदाय के कुछ व्यक्तियों को हिरासत मैं ले लिया है वही हिंदू संगठन के विकास वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर समर्थको ने घंटा घर मैं जाम लगाकर नारे बाजी करने लगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button