देहरादून। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने नाबालिक बालक के साथ दुष्कर्म करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मुकेश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी अमन सुन्दरियाल पुत्र पीताम्बर दत्त सुन्दरियाल निवासी हर्रावाला दिल्ली फार्म कोतवाली डोईवाला देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि वादी के साथ कार्य करने वाले एक नाबालिग बालक उम्र- 17 वर्ष के साथ रात अज्ञात विक्रम चालक व उसके एक साथी द्वारा बालक को विक्रम में बैठाकर बासवाडा, बालावाला पर सुनसान जगह में ले जाकर बालक के साथ दुष्कर्म किया तहरीर के आधर पर उपरोक्त प्रा0पत्र के आधार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओ मैं मुकदमा पंजीकृत कर फरार आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई व घटनास्थल के आस-पास स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त अंकित कुमार उम्र 24 पुत्र परविंदर निवासी गोहावर अल्लू पोस्ट चांदपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया घटना मे फरार दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Related Articles
Check Also
Close