उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

फर्ज़ी इनकम टैक्स अधिकारी बन एसडीएम को फोन कर ज़मीन की जानकारी लेनी महंगी पड़ी, मुकदमा दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून।

देहरादून। फर्ज़ी इनकम टैक्स अधिकारी बन एसडीएम को फोन कर ज़मीन की जानकारी लेनी महंगी पड़ गई उपजिलाधिकारी विकासनगर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया । उपजिलाधिकारी विकासनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे मोबाइल फ़ोन पर जिसने अपने आप को ज्वाइंट कमिश्नर इन्कम टैक्स देहरादून कमल सिह बताया और उनके द्वारा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुऱ स्थित भुमि के सम्बन्ध मे प्रचलित जांच तथा छापेमारी किये जाने हेतु इनकम टैक्स विभाग को उक्त भुमि सम्बन्धि जानकारी चाहिये । उपजिलाधिकार द्वारा बताय़ा गया कि ज्वांइट कमिश्नर कमल सिह द्वारा इन्कम टैक्स आफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मो0न0 दिया गया तथा उससे सम्पर्क कर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया । उपजिलाधिकारी ने (रा0उ0नि0) डिम्पल को मोके पर जाकर अधिकारियों के सहयोग के लिए रवाना किया गया मोके पर गयी उप निरीक्षक राजस्व डिम्पल गाँव के व्यक्तियो से पुछताछ कर भुमि सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर इनकम टैक्स अधिकारी के नम्बर पर जानकारी दे दी गई उपजिलाधिकारी ने बताया कि जब मेरे द्वारा उससे दुरभाष पर वार्ता की गयी तो उसने मुझे खुद का परिचय इन्कम टैक्स आफिसर (गुलशन कुमार ) बताकर किया गया । तब उसने मुझे खतोनी उपलब्ध कराने को कहा गया जिस पर मेरे द्वारा तहसील विकासनगर से खतोनी की हार्ड काफी उपलब्ध करायी गयी । इसके पश्चात उसने मुझे रजिस्ट्री उपलब्ध कराने को कहा गया तो मेरे द्वारा उसको यह बताया गया की रजिस्ट्री की मूल प्रति सब रजिस्टार कार्य़ालय विकासनगर से मिल जायेगी उसके पश्चात मेरे द्वारा जब उन्हे फोन किया गया तो उसकी बाते मुझे कुछ सन्दिग्ध लगी तो मेरे द्वारा अपने उच्चाधिकारीयो को इस सम्बन्ध मे सूचित किया गया एवं आयकर कार्यालय देहरादून से कमल सिह ज्वांइट कमिश्नर तथा गुलशन कुमार इन्कमटैक्स आफिसर के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो आयकर कार्यालय द्वारा बताया गया गया की उनके कार्यालय में इस नाम व पदनाम के कोई अधिकारी व कर्मचारी नही है । इससे स्पष्ट है कि उक्त व्यक्तियो द्वारा सरकारी अधिकारी बन कर धोखाधडी की नियत से सरकारी दस्तावेज का दुरुपयोग करना चाहते है तो तत्काल इन दो फर्ज़ी अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर तहरीर देकर संबंधित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कराया गया पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button