देहरादून। गोकशी करने वाले मुस्लिम युवक को मुस्लिम समाज ने बहिष्कार कर थाना विकासनगर प्रभारी को युवक के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की भाजपा नेता खालिद मंसूरी ने बताया कि कानून मैं भी गोकशी करना बोहत बड़ा अपराध है और उलेमाओं के फतवे के हिसाब से भी जिस देश या प्रदेश कानून अगर किसी चीज़ की इजाज़त नहीं देता तो वो हराम है गोकशी मैं लिप्त कुछ लोग पूरे समाज को बदनाम करते हैं एवम हिन्दू मुस्लिम भाईचारा पर भी इसका असर देखने को मिलता है। खालिद मंसूरी ने कहा है कि विकासनगर क्षेत्र से इसकी शुरुआत की है ऐसे व्यक्तियों का अब मुस्लिम समाज बहिष्कार करेगा साथ ही कार्यवाही कराने के लिए इन व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दी जाएगी खालिद मंसूरी के साथ कारी शकील, मोहम्मद इकराम, साहिल खान, विक्की, हाफिज इनाम, अनीश, परवेज, रिहान कुरेशी, सगीर मालिक, परवेज खान, इकराम आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
तीन दरोगाओं के तबादले24 hours ago