
देहरादून। लक्कीबाग पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया महिला के कब्जे से 52 पाव देसी शराब के बरामद हुए। चौकी प्रभारी लक्की बाग में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर तंत्र के जरिए सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक महिला शराब की तस्करी कर रही है सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला को मद्रासी कॉलोनी स्थित उसका घर के पास से गिरफ्तारा किया महिला की निशानदेही से 52 पोव जाफरान शराब के बरामद हुए महिला की पहचान रेखा पत्नी रोहतास निवासी मद्रासी कॉलोनी कोतवाली नगर देहरादून के रूप में हुई महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया