भूमाफिया भाटिया ने दिलवाई जान से मारने की धमकी
अंतिम रिपोर्ट की दोबारा जांच हुई तो जान से हाथ धो बैठोगे
देहरादून। सेटिंग गेटिंग कर भूमाफिया व इसके गिरोह ने संगीन धाराओं मैं दर्ज मुकदमे अंतिम रिपोर्ट तो लगवाने मैं कामयाब तो हो गए मगर अंतिम रिपोर्ट लगाने वाले जांच अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे शिकायतकर्ता ने पुन विवेचना करने के लिए एसएसपी देहरादून एवम आई जी गड़वाल को लिखित तहरीर देकर बताया कि सहारनपुर एक भूमाफियाओं का गिरोह है जो फर्जी कागजात बनाकर जमीनों पर जबरन कब्जा करता है ऐसा ही एक खेल क्षेत्र कोतवाली नगर मैं हुआ करीब नौ बीघा जमीन को अपने नाम चढ़ाया और खुद जमीन के मालिक बन जबरन कब्जे का प्रयास किया जानकारी के अनुसार क्षेत्र कोतवाली नगर में खसरा नम्बर 472 है ये भूमि शेख हबीब की है जो जाति से शेख है वही इस भूमि पर भूमाफिया शाहआलम की नज़र पडी तो इसने फर्जी वसीयत व फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर अपने आका भाटिया की मदत से कब्जा करना चाहा तो जमीन के असली मालिक अनूप कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ सहारनपुर व दिल्ली के नौ आरोपितों के विरुद्ध मार्च 2021 में मुकदमा दर्ज करवा दिया। मामले की विवेचना शहर कोतवाली पुलिस ने की और गिरफ्तारी के वारंट जारी कर सहारनपुर के जनकपुरी थाने में तामिल करवाए, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई। करीब एक साल बीत जाने के बावजूद भी जब आरोपितों की गिरफतारी नहीं हुई तो मामला एसआइएस को ट्रांसफर किया गया। एसआइएस ने मामले की जांच करने के बाद इस पर अंतिम रिपोर्ट लगा दी। जबकी शाहआलम के भाई शाहनजर ने एक शपथ पत्र भी कोर्ट में दिया जिसमे कहा गया कि ये जमीन हमारी नही है साफतौर पर समझा जाये तो ये एक फर्जीवाडा है इस गिरोह में सहारनपुर के कई लोग शामिल हैं। गिरोह का मुखिया अरुण भाटिया है जोकि संपतियों में धनराशि लगाने का काम करता है अरुण भाटिया ने अपने गिरोह के खास आदमी शाह आलम बैंक अकाउंट में काफी अच्छी ट्रांजेक्शन भी की क्युकी पैसा भाटिया ट्रांसफर कर अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग करवाता है इस खेल का समाचार एवम शिकायत होने के बाद भाटिया ने शाहआलम को देहरादून भेज कर समाचार न लिखने और शिकायत वापस लेने के लिये जान से मारने की धमकी दिलवाई है फिल्हाल उक्त मामले की शिकायत एसएसपी देहरादून को दि जा रही है