उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में शामिल दो आरोपी फरार

 

 

मृतक पर विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में करीब दस मुकदमें

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में तड़के बाइक सवार तीन लोगों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। सूचना पर एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सिटी ने घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक हत्या के वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या में शामिल फरार दो अन्य की तलाश में जुटी है। मृतक पर विभिन्न थानो में अलग-अलग धाराओं में करीब 10 मुकदमें दर्ज है।
हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में हाथी पुल के पास एक युवक को तड़के करीब साढे पांच बजे बाइक सवार तीन लड़कों ने सोते हुए सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए। जिसकी पहचान करण उर्फ कन्नू पुत्र रघुनाथ निवासी कुम्हारगढा कनखल के रूप में हुई है। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना को पुरानी रंजिश का नतीजा बता रही है। लेकिन करन उर्फ कन्नू रोडीबेलवाला क्षेत्र में क्या कर रहा था, इस बात की पुलिस को अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी के अनुसार मृतक करन उर्फ कन्नू अपने दोस्तों से मिलने क्षेत्र में आया था और वहीं पर रात को सो गया था। पुलिस ने करन उर्फ कन्नू के मुख्य हत्यारोपी हर्षित चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या में शामिल फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों की जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या के मुख्यारोपी हर्षित चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया। जिससे घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या में शामिल फरार दो आरोपियों की भी पुलिस तलाश में जुटी है। मृतक के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब दस मुकदमें जान से मारने का प्रयास, गुण्डा एक्ट, मारपीट, आबकारी धाराओं में दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button