तीन दरोगाओं के तबादले
देहरादून। एसएसपी ने तीन दरोगों के तबादले करते हुए विकेन्द्र कुमार को रानीपोखरी थाना प्रभारी बनाया। सोमवार को यहां पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह के ने दरोगा संदीप कुमार को थानाध्यक्ष रानीपोखरी से एसओजी देहरादून, विकेंद्र कुमार को पुलिस स्टेशन प्रभारी जाखन से थानाध्यक्ष रानीपोखरी व विकसित पंवार को कोतवाली नगर से पुलिस स्टेशन प्रभारी जाखन बनाया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।