देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने धोखाधडी से की गई बडी चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की गई ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त एक वाहन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल ने बताया कि थाना पटेलनगर पर बीना चड्ढा निवासी पूर्वी पटेलनगर ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि 8 सितंबर को मैं और मेरे पति अपने घर पर मौजूद थे। एक अज्ञात व्यक्ति पता पूछते हुए हमारे घर आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया, बोला कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने है और किराए पर दे रखी हैं। वह अपने की भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, वह भी कनाडा में है और उनके बेटे को जानता है और वह आभूषणों के डिज़ाइन अपनी माता जी को दिखाना चाहता है। माता जी बाहर से आ रही है उनको आप देखो ऐसा कहकर मेरे पति उनको ढूंढने बाहर चले गए। मैने अपने जेवर और सोने की दो चेन, 2 अंगूठी एवं दो कड़े जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे उसे दिखाए और उसने कहा कि माता जी पीछे आ रही है उनको भी दिखाना है तब तक आप शुगर फ्री चाय बना दीजिए। मैं चाय बनाने किचन में चली गई और वह व्यक्ति इतनी देर में सारे सोने के गहने लेकर पीछे रास्ते से भाग गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई संदीप कुमार को सौंपी गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटना में 2 व्यक्तियों के होने की बात सामने आई। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करने लगी, जब पुलिस टीम मंडी चौक सहारनपुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे तो मुखबिर ने बताया कि जिस सफेद रगं की बुलेरो गाडी की तलाश कर रहे है, वह वाहन अभी बल्लीवाला फ्लाईओवर के नीचे से निकली है। वह आईएसबीटी की ओर जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत मंडी चौक से लगभग 100-150 मीटर कमला पैलेस की ओर खड़ी हो गई व बल्लीवाला की ओर से आने वाले वाहनो को देखने लगी। कुछ समय पश्चात एक सफेद बुलेरो वाहन कमला पैलेस चौक की ओर से आती दिखाई दी। बोलेरो को साइड किया गया। वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों के हुलिये का मिलान सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज से किया गया तो उनका मिलान हो गया। तीनो व्यक्तियो को बाहर उतार कर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम राजेश कुमार निवासी डोकरा गेट थाना सदर कैथल, अमर दीप निवासी पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनाल हरियाणा व कबीर निवासी: सदर बाजार करनाल हरियाणा बताया। आरोपियों ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि यह सामान चेन, चुडिया व अंगूठी पटेलनगर से चोरी की है। वाहन की तलाशी लेने पर डेस्कबोर्ड के अंदर से 3 मोबाइल फोन, एक अंगूठी पीली धातू मोटी व एक मोटी चैन बरामद हुई। जिसके बारे में पूछताछ की गई तो राजेश कुमार ने बताया कि यह मेरे फोन है जो मैने स्विच आफ किए है ताकि हम लोग ट्रेस न हो पाएं व चैन व अंगूठी मेरी है जो नकली हैं। मैने यह घटना के समय पहनी थी जिससे लोग मुझे अमीर समझते है।