देहरादून। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर से खड़ी चोरी हुई एम्बुलेंस का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोर समीर खान को गिरफ्तार करने हुए एम्बुलेंस बरामद कर ली। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एम्बुलेंस चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अनुप राई पुत्र बिशन राई निवासी रसूलपुर हाल एम्बूलेंस चालक उप जिला चिकित्सालय विकासनगर ने थाने आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया कि 2 सितम्बर की सायं उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में खड़ी सरकारी एम्बूलेंस 108 सेवा नम्बर यूके 7 जीए 102 को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थना पत्र पर चोरी को मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस चोरी की तलाश शुरू कर दी। चोरी हुई सरकारी एम्बुलेंस की बरामदगी के लिए कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी समीर खान पुत्र गुलजार अली निवासी केदारवाला को बुलाकीवाला से चोरी की एंबुलेंस के साथ गिरफ्तार किया गया।