देहरादून। शहर में अनैतिक अपराधों पर अंकुश लगाने में जुटी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को एक बार फिर कामयाबी मिली है जहाँ होटल में इस तरह की एक्टिविटी का खुलासा हुआ है। ताज़ा मामला विकास नगर क्षेत्र से अनैतिक व्यापार की शिकायतों से जुड़ा है जहाँ वरिष्ठ पुलिस अफसरों की अगुवाई में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून ने स्थानीय पुलिस को लेकर विकास नगर क्षेत्र में स्थित होटलो में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दो होटलो में अनियमिताएं पाए जाने पर होटल संचालकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹20,000 के दो चालान किया गए । इसी कड़ी में चेकिंग करते हुए पुलिस टीम द्वारा होटल चौहान को चेक किया तो होटल के एक कमरे एक महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले । पूछताछ में पता चला कि होटल संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में इन महिलाओं को बुलाया गया है। पकड़े गए पुरुष ने पूछताछ पर बताया कि उसको किसी के माध्यम से जानकारी हुई थी कि होटल संचालक द्वारा सेक्स सर्विस देने के लिए महिलाओं की व्यवस्था कर दी जाती है, जिस कारण वह होटल में आया था । दौराने चैकिंग होटल की छत पर एक महिला खुद को छुपाए बैठी मिली। महिला से जब पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताएं कि होटल संचालक द्वारा उसे ग्राहक को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में बुलाया गया था जिस कारण आज वह होटल में आई थी और ग्राहक के आने का इंतजार कर रही थी की इसी बीच पुलिस की चेकिंग से डर के वह छत में जाकर छुप गई । महिलाओं द्वारा यह कृत्य अपनी आर्थिक मजबूरी और गरीबी के कारण किया जाना पाया गया । होटल संचालक द्वारा अपने होटल का प्रयोग अनैतिक देह व्यापार के कार्यों के लिए किया जा रहा था। इस कारण होटल संचालक तथा पकड़े ग्राहक को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली विकास नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा दोनों महिलाओं का रेस्क्यू किया गया
Related Articles
Check Also
Close