
सचिवालय एवं विधानसभा में नौकरी लगवाने वाला धरा
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करता था ठगी पहले भी दर्ज है आधा दर्जन मुकदमे
देहरादून। थाना नेहरुकोलोनी पुलिस ने शातिर ठग को को गिरफ्तार किया है आरोप है कि आरोपी सचिवालय एवं विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने मै माहिर है । थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि उम्मेद सिंह चौहान पुत्र स्व0 श्री राम दत्त तैनाती निरीक्षक विधानसभा सुरक्षा देहरादून ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें बताया गया कि आरोपी विनय भटट ने अपनी सहयोगी रविकान्ता शर्मा के साथ मिलकर श्रीमती सोनल भट्ट को विधानसभा में रक्षक पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उनसे 06 लाख रुपए की धनराशि ठग ली जिसमे से विनय भट्ट के खाते में ढाई लाख रुपए तथा साढे तीन लाख रुपए रविकांता शर्मा के खाते में आये थे। पुलिस ने पूर्व में अभियुक्ता रविकान्ता शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था अभियुक्त विनय भट्ट लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के संबंध में मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से जानकारी इकट्ठा कर विनय भटट गिरीश चंद्र भट्ट निवासी 839 साई बाबा एनक्लेव थाना पटेलनगर देहरादून को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया विनय भट्ट एवं उसके सहयोगियों पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के 6 मुकदमे दर्ज हैं