ऋषिकेश। वीकेंड पर ऋषिकेश और आसपास के इलाके में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों के वाहनों से शहर की सड़कें पैक हो गई हैं। जगह-जगह ओवर ट्रैफिक लोड की वजह से जाम लग रहा है। चौक चौराहों पर पुलिस ट्रैफिक को सुचारू करने का प्रयास कर रही है। लेकिन ट्रैफिक सामान्य होता नहीं दिखाई दे रहा है।
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोकल टैक्सी और ऑटो वाले गली मोहल्लों के अंदर घुस रहे हैं। जिससे गली मोहल्ले में बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। ऋषिकेश में पार्किंग नहीं होना भी ट्रैफिक जाम को बढ़ावा दे रहा है।गर्मी में ट्रैफिक जाम के बीच पैदल चलने और दोपहिया वाहन सवारों की मुश्किलें भी बढ़ी हुई नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि यह ट्रैफिक जाम केवल शहर के अंदर नहीं बल्कि नेपाली फार्म से लेकर बाजार तक और पूरे बाईपास मार्ग पर दिखाई दिया है। इस ट्रैफिक जाम की वजह से लोकल लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है।
ट्रैफिक जाम की यह तस्वीर नई नहीं है, बल्कि हर वीकेंड पर ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। जिसका समाधान अभी तक प्रशासन नहीं खोज पाया है। चंदन मिंटो की दूरी कई घंटे में भी तय नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।बता दें कि वीकेंड पर ऋषिकेश और उसके आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जाम में फंस जाता है और लोगों को काम से दो चार होना पड़ता है।अन्य प्रदेशों से आए पर्यटक गूगल मैप के जरिए जाम से बचने के चक्कर में छोटी छोटी गलियों में घुस जाते हैं, जिस कारण पूरे शहर में दिक्कत पैदा हो जाती है।