
खुलासा रेस्टोरेंट में हुई आगजनी की घटना में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
होली के दिन रेस्ट्रोरेंट में होली मनाने से रोकने पर दिया घटना को अंजाम
देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने रेस्टोरेंट में हुई आगजनी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि
वादी राहुल पुत्र सुरेश कुमार निवासी मेहूवाला विकासनगर जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया कि उनका मेहूवाला विकासनगर में आनन्द वाटिका नाम से रेस्टोरेंट है, जहां होली के दिन कुछ लोगो की रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान नौक-झौंक हो गई, जिस पर रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर रेस्टोरेंट खाली कराया गया एवं रेस्टोंरेंट पर ताला लगवाकर बन्द करा दिया करीब 20 मिनट बाद एक पक्ष के करीब 20-25 लोगों रेस्टोरेंट पर आये व रेस्टोरेंट में तोडफोड व आगजनी कर फरार हो सूचना मिलते ही थाना पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पंहुची, पर रेस्टोरेंट फूस का होने एवं तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका था घटना से रेस्टोरेटं में रखे बर्तन, गैस सेलेण्डर तथा एक पुरानी मोटरसाइकल भी जलकर खाक हो गई थी घटना के बाद वादी ने दी तहरीर के आधार पर अभियुक्त 01-सागर व 02- हिमांशु शर्मा के विरुद्ध नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया एसएसपी अजय सिंह ने थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित कर रेस्टोरेंट में हुई आगजनी की घटना को जल्द खुलासा करने के आदेश भी दिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा वादी एवं घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाहो से जानकारियां इकट्ठा कर कई सबूत हासिल किए घटना में नामजद 02 अभियुक्तों (1)-सागर पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर तथा (2) दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा, हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला के अतिरिक्त (3) अंकुश पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून, (4) आयुष उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून तथा (5) राहुल उर्फ हन्नी निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून का नाम प्रकाश में आया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर देर रात घटना में शामिल 03 अभियुक्तों (1)- सागर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर उम्र 25 वर्ष, (2)- दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला उम्र 22 वर्ष (3)- अंकुश कटारिया पुत्र श्री ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को स्थान ढालीपुर, आर0टी0ओ0 कार्यालय के समीप आसन बैराज की ओर से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि दिनांक 14/03/2025 को वह अपने अन्य दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए पश्चिमी वाला में स्थिति आनन्द वाटिका रेस्टोरेंट में गये थे, जहां पूर्व से ही कुछ लोग होली मना रहे थे, रेस्ट्ररेंट में अभियुक्तों द्वारा जबरदस्ती होली मनाने का प्रयास करने पर उक्त व्यक्तियों तथा रेस्ट्रोरेंट वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, पुलिस को आते देख सभी अभियुक्त वंहा से भाग गये थे। रेस्ट्रोरेंट मालिक ने पुलिस को बुलाने व अभियुक्तों को होली न मनाने देने पर उनके द्वारा रेस्ट्रोरेंट मालिक को सबक सिखाने की योजना बनायी और कुछ समय पश्चात अभियुक्त अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे तथा वहां तोड-फोड करते हुए रेस्ट्रोंरेंट में आग लगा दी। रेस्ट्रोरेंट का फूस का बना होने के कारण पूरे रेस्ट्रोरेंट में आग लग गयी। जिससे पूरा रेस्टोरेंट जल गया। जिसके पश्चात सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गये। घटना के बाद से ही अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदलकर छुप रहे थे। घटना में अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहें है।