यूके न्यूज़ ऐजेंसी
देहरादून। रजिस्टार कार्यलय से दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर फर्ज़ी दस्तावेज तैयार करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया था कि कुछ अज्ञात शातिर भूमाफियाओं ने रजिस्टार कार्यलय मैं भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दों के विलेख सं0 2719 वर्ष 1972,विलेख सं0 3193, विलेख सं0 3192, विलेख सं0 545 वर्ष 1969, विलेख सं0 10802/10803 के साथ छेडछाड कर अभिलेखो की कूटरना करना के सम्बन्ध मे तहरीर दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्त मक्खन सिंह पुत्र स्व0 कश्मीर सिंह नि0 ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टांडा जिला पीलीभीत उ0प्रदेश उम्र 70 वर्ष का नाम सामने आया कोतवाली नगर की एक पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी के मकान पीलीभीत पहुंची तो मुखबिर तंत्र से पता चला कि अभियुक्त मक्खन सिंह अपने निवास पर नहीं है एवम पिछले काफ़ी दिनों से फरार है पुलिस को जानकारी मिली कि अभियुक्त मक्खन सिंह अपने दामााद सतनाम सिंह के घर ग्राम भंडसर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में छिपा है। पुलिस देर किए बिना बरेली मैं मक्खन सिंह के दामाद के यहाँ दबिश देकर अभियुक्त मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ की तो पुलिस देहरादून मैं कई ज़मीनों के फर्जीवाड़े के सबूत हाथ लगे है कई सफेदपोश के नाम भी पुलिस के सामने आए है फिलहाल अभियुक्त को न्यायालय मैं पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।