छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदेश भर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर राजधानी दून में छात्रों का प्रदर्शन
डीएवी कॉलेज के छात्रों ने जुलूस निकाल फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला
देहरादून। उत्तराखण्ड के महाविद्यालयों छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश की राजधानी दून के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने घंटाघर तक जुलूस निकाला। भारी संख्या में पहुंचे छात्रों को रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। इस दौरान छात्रों ने काबीना मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
घंटाघर पर हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस प्रयास करती रही। इसके बाद छात्र यही पर बैठ गए। छात्रसंघ चुनाव को लेकर केवल देहरादून ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार के शासनादेश के आधार पर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है। किन्तु बावजूद इसके छात्र अब भी कॉलेजों में चुनाव कराने की मांग को लेकर अड़े है।
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर मसूरी कॉलेज में हंगामा
मसूरी। प्रदेश में राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में निरस्त हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालयों के छात्रों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री के पुतले को आग के हवाले किया। छात्रों में शिक्षा मंत्री के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लोकतांत्रिक हक को मार दिया है। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अगर छात्र नेता नहीं होंगे तो शिक्षक व प्रबंधक छात्रों से जुड़े मुद्दों की अनदेखी करेंगे। इतना ही नहीं, छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 4 नंवबर तक छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग नहीं मानी जाती तो वह अनिश्चितकाल के लिए कॉलेज में तालाबंदी कर देंगे और पढ़ाई नहीं होने देंगे।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि भाजपा सरकार पर नौकरशाही हावी हो चुकी है। उन्होंने महाविद्यालयों के निजीकरण करने की साजिश रचने और छात्रसंघ को समाप्त कर छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व के दो वर्षों में भी छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के विपरीत नवंबर-दिसंबर में संपन्न हुए। इतना ही नहीं, छात्रों ने कहा कि बीजेपी को इस बार उपचुनाव और निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है। इस कारण सरकार छात्र संघ चुनावों को करवाने से बच रही है।
छात्र संघ चुनाव को लेकर हंगामा करने वाले सौ से अधिक छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
ऋषिकेश। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम करने और पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने 100 से अधिक छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है।
छात्रों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की है और सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अज्ञात छात्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष सुनने के हाईकोर्ट ने उसे निस्तारित कर दिया था। जिससे साफ हो गया था कि इस साल प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। इस खबर के सामने आने के बाद से ही छात्र नेता कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन कर सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 25 अक्टूबर को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में कुछ छात्रों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे जाम करने के साथ ही पानी की टंकी पर भी चढ़ गए थे। पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाकर बुझाकर नीचे उतारा था। ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने 100 से 120 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।