
मसूरी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने नगर विकास विभाग की जांच पर कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं किया गया।
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका ने जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों से बौखलाकर व द्वेष भावना से जांच की जा रही है जो कि निराधार है क्यो कि उनसे इस संबध में कोई सवाल नहीं पूछा गया एक तरफा जांच की गई व शासन को भेजा गया। उन्होंने कहा कि नोटिस आने पर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी बाग को एक लाख से 67 लाख किया गया जिससे राजस्व का लाभ हुआ। इस पर शासन को सही तरीके से जांच करनी चाहिए व पालिका जांच के लिए तैयार है व जब नोटिस आएगा तो उसका पूरा जवाब दिया जाएगा। केवल मेरी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। नोटिस का तथ्यों के आधार पर जवाब दिया जायेगा अगर इस संबंध में दबाव बनाया गया तो उन्हें न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो फाइले यहां से ले जा रहे है उनकी जांच की जा रही है, यह एक तरफा कार्रवाई है, यह निर्दलीय जन प्रतिनिधि को परेशान करने के लिए किया जा रहा है अगर अधिक दबाव बनाया गया तो वह उच्च न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होंगे।