देहरादून। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में 15 सितंबर तक जनपद में सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान विषय पर चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में अभियान का शुभारंभ सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष यादव ने संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) सुनील शर्मा एवं संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) शैलेश तिवारी की उपस्थिति में किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी की ओर से प्रतिभागियों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उमेश्वर रावत द्वारा भी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के क्विज प्रतियोगिता के पांच विजेता छात्रों को हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया, जीआरडी कालेज के छात्रों की ऑनलाइन क्विज कराई गई, सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जीआरडी कालेज के अक्षत शर्मा द्वारा भी सडक सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखे, उन्हे भी हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेन्द्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत एवं परिवहन कर अधिकारीअनुराधा पंत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनीता सिंह, त्रिलोचन जोशी एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत ने किया। अंत में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
तीन दरोगाओं के तबादले1 day ago