
प्रेमनगर पुलिस ने तीन दिवसीय भंडारे का किया सफल समापन
4000 से अधिक कांवड़ श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
देहरादून। प्रेमनगर पुलिस की और से आयोजित तीन दिवसीय भंडारे का आज विधिवत समापन किया गया। इस भंडारे में 20 जुलाई से 22 जुलाई तक लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक कांवड़ श्रद्धालुओं के लिए भोजन, विश्राम, स्नान व जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी।
समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ने पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद व भोजन वितरित किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भंडारे का भोजन भी ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस सेवा-भावना से प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया और अगले साल फिर मिलेंगे भोले का जयकारा लगाते हुए आगे की यात्रा पर प्रस्थान किया गया भंडारे के दौरान 4000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर नहाने के लिए अलग व्यवस्था, विश्राम गृह तथा जलपान की व्यवस्था भी लगातार की जाती रही। यह सेवा आयोजन प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहाँ थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम,चौकी प्रभारी झाझरा चौकी प्रभारी बिधौली एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता के लिए दून पुलिस द्वारा लगातार भंडारे एवं अन्य आवश्यक सेवाएं संचालित की जा रही हैं।