देहरादून। पूर्व पार्षद व निवर्तमान पार्षद के अवैध कब्जे करने के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
जिसके विरोध में इंदिरापुरम निवासियों ने पूर्व पार्षद ओमेंद्र भाटी व निर्धन निवर्तमान पार्षद आशा भाटी के खिलाफ जमकर शिकायतें की। उन्होंने उनके खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्रधान प्राधिकरण की जमीनों पर कब्जा करके अवैध निर्माण बनाने की शिकायत, सामूहिक पार्किंग पर अपनी गाड़ियां जबरदस्ती खड़ी करना वहां लोगों को धमकाने की शिकायत, सरकारी सामुदायिक भवन पर अपना कब्जा करना शिव मंदिर के आगे बिना परमिशन के जबरदस्ती पार्क का निर्माण करने की शिकायत की गई।
उसके उपरांत सभी प्रदर्शनकारी इंदिरापुरम कॉलोनी में गए तथा वहां पर शिव मंदिर के आगे पार्षद के बनाए गए अवैध पार्क की आगे की दीवार को गिरा दिया गया। जिसके कारण कॉलोनी के निवासियों को असुविधा हो रही थी।
प्रदर्शन करने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय अरोड़ा, समाजसेवी टिंकल अरोड़ा, बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा लिए, मंदिर के पंडित, रोहन बारी, भूपी चौधरी, देवेंद्र गांधी, सीमा बारी, चेतन पूजा, मंजू कलरा, लता कंडवाल, बबीता गुप्ता, दीपा रावत, रजनी त्यागी आदि अन्य समस्त कॉलोनी निवासी शामिल थे