देहरादून। राजधानी के मुख्य चौराहों पर भिक्षावृत्ति करने वाले बालक व बालिकाओं को बाल आयोग की अध्यक्षा डॉक्टर गीता खन्ना ने जिलाधिकारी को भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की मिली जानकारी से कराया अवगत।
जिलाधिकारी देहरादून के आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति ने रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है राजधानी का भ्रमण करने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की कहा कि आईएसबीटी सेंडजूज चौक व अन्य चौराहों पर भिक्षावृत्ति से न केवल बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है बल्कि चौराहों पर स्पीड से दौड़ते वाहनों की चपेट मैं आने से भी हादसा हो सकता है जिलाधिकारी के निर्देशन में सेंडजूज चौक से भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बालिकाओं एवं एक बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया साथ ही बच्चों का मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया बालिकाओं को बालिका निकेतन एवं एक बालक को समर्पण खुला आश्रय गृह में रखवाया गया ।