उत्तरप्रदेशबागेश्वरराजनीति

पीएम मोदी ने महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देकर किया मजबूतः धामी

कपकोट में सीएम ने चुनावी रैली को किया संबोधित

भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए मांगे वोट
बागेश्वर। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के प्रचार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर के कपकोट विधानसभा के रीमा पहुंचे। जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने देश के विकास के लिए जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की। वहीं, सीएम धामी ने सरकार के काम भी गिनाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देकर नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया है। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने का संकल्प पूरा किया है। साथ ही वन रैंक वन पेंशन देने और देश की सेना को अच्छे उपकरण के साथ सुविधाएं देकर सेना के हाथों को मजबूत करने का काम किया है।
इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के बदौलत देश आज तेजी से विकास कर रहा है। आज देश को अगर तेजी से विकास करना है तो मोदी सरकार को फिर से लाना है। उन्होंने कहा कि रंगीली नाकुरी अपनी सांस्कृतिक और अपनी वीरता के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कामों को आगे बढ़ाने का काम अजय टम्टा ने किया है। देवभूमि उत्तराखंड के हर व्यक्ति को 400 पार के नारे को पूरा करना है। आज देश के गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठान ली है।
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि बीजेपी विकास और राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस इस चुनाव को भटकाने का काम रही है। बीजेपी प्रदेश की पांचों सीटों पर अपनी विजय पताका फहराएगी। देश का इतिहास बदलने का काम मोदी सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने उत्तराखंड में यूसीसी कानून लाकर पूरे देश में नजीर पेश की है।


‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प पर काम कर रहे पीएम मोदीः कोश्यारी
हल्द्वानी। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि मैं राजनीति पर कोई बात नहीं कर रहा हूं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्एक भारत, श्रेष्ठ भारतश् संकल्प के तहत काम कर रहे हैं। हम सभी को पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करना है। सभी लोग पार्टी धर्म से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आएंगे। इस संकल्प से जब लोग काम करेंगे तो देश और समाज में समरसता और विकास आएगा।
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, देश के लोग समझदार हैं और पूरे विश्व के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का नंबर वन नेता मानते हैं। मोदी को विश्व के नेता मानने पर भारत के लोगों को भी गर्व होता है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानता फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहती है।
गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राजनीतिक कार्यक्रम से हटकर जगह-जगह पर बुद्ध सम्मेलन के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्एक भारत, श्रेष्ठ भारतश् संकल्प को लेकर लोगों को बीच जा रहे हैं। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज देश का हर वर्ग, हर व्यक्ति लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश को सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान देगा। उन्होंने जनता से आगामी 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button