उत्तराखंडदेहरादूनभ्रष्टाचार
एमडीडीए के जे ई की मिलीभगत के चलते तुनतोवाला मै हो रही अवेध प्लॉटिंग
कार्यवाही तो दूर मौका पर जाना पसंद नहीं एरिया जेई को
देहरादून। राजधानी दून में अवैध प्लॉटिंग का खेल बड़े पैमाने पर किया जा रहा एमडीडीए विभाग द्वारा कुछ कालोनियां को ध्वस्तीकरण कर सुर्खियां बटोरी जाती है उसी का जीता जागता उदाहरण आपको मेहुवाला, तुनतोवाला, कैलाशपुर, चंद्रमणि मै देखने को मिल जाएगा जानकारी के अनुसार कई बीघा भूमि मै विभाग के जेई की मिलीभगत से तुनतोवाला मै अवैध प्लॉटिंग धड़ल्ले से की जा रही जिसको ध्वस्तीकरण तो दूर की बात मौके पर जे ई एवं सुपरवाइजर तक जा भी नहीं सकते यही नहीं क्षेत्रों में अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग खुले आम हो रही है जिसमें एक प्लेट बनाने के 20 हजार कम से कम तय किया जाता है तो इस हिसाब से प्लॉटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी मोटी रकम जे ई द्वारा वसूली जा रही है