देहरादून। थाना पटेल नगर स्थित कारगी चौक के आसपास लगभग 2 बीघा भूमि मैं फर्जी व्यक्तियों को खड़ा करके रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कारगी चौक पर लगभग 2 बीघा भूमि खाली पड़ी हुई थी कुछ भूमाफियाओं ने फर्ज़ी व्यक्तियों को खड़ा कर रजिस्ट्री कराई गई उसके बाद ज़मीन पर एक आलीशान मार्किट बनाकर बेचा गया शातिर माफियाओं को दून पुलिस का भी खोफ नहीं इतना बड़ा खेल बगैर किसी राजनीतिक संरक्षण के नहीं खेला जा सकता फिलहाल देखना है कि कब तक इस फर्जीवाड़े गिरोह का भंडाफोड़ होता है।