उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

कुल्हांन करनपुर मै 10 बीघा सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य पूरा शिकायत के बावजूद नहीं जागा एमडीडीए एवं राजस्व विभाग

कुल्हांन करनपुर मै 10 बीघा सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य पूरा शिकायत के बावजूद नहीं जागा एमडीडीए एवं राजस्व विभाग

देहरादून। मोजा कुल्हांन करनपुर मै सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य पूरा शिकायत के बावजूद नहीं जागा एमडीडीए एवं राजस्व विभाग जानकारी के अनुसार दिनांक 24,09,24 को सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य विभागों मै प्राथना पत्र देकर भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायत की गई थी आरोप था कि कुल्हान करनपुर मै खसरा नंबर 122,123, मिनजुमला 22 ग, 22 घ, 78, 79 ख, 96 मिनजुमला, 36 मिनजुमला रखना लगभग 10 बीघा मै अवैध रूप से राज्य सरकार की भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही स्म हेल्पलाइन पर हुई शिकायत पर कई माह तक तो राजस्व विभाग नगर निगम के लिए टालता रहा नगर निगम मै ट्रांसफर हुई शिकायत तो नगर निगम राजस्व विभाग पर कार्यवाही करने के लिए लिखता रहा कई माह बाद लेखपाल द्वारा दी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोप सही भूमि सरकारी है एवं भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए भी मौखिक रूप से कहा गया वही एमडीडीए विभाग की और से सुपरवाइजर एवं जे ई ने इस और रुख नहीं किया हाल ही में चार मंजिला निर्माण कार्य सरकारी भूमि पर पूरा किया गया इतना बड़ा झोल झाल किसी की मिलीभगत के संभव तो नहीं है पर ये जरूर अब लगने लगा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाक के नीचे सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करना बेचना आसान सा है वरिष्ठ अधिकारियों मै मुख्यमंत्री का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button