
भूमि मालिक फंदालाल को भी अपने फंदे मै ले लिया भूमाफियाओ ने
असली मालिक फंदालाल के स्थान पर फर्जी फंदालाल बनाकर करा डाली रजिस्ट्रीया
देहरादून। कारगी बंजारावाला की एक भूमि मै असली मालिक फंदालाल के स्थान पर फर्जी फंदालाल खड़ा कर रजिस्ट्रियां कराने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को वादी निवासी ब्राह्मणवाला जावेद ने बताया कि उसने कुछ वर्ष पूर्व मै मुकर्रम एवं नईम खान से मुलाकात हुई जिन्होंने कहा कि हमारे पास एक भूमि खसरा नंबर 1076 च रकबा 1000 वर्ग मीटर स्थित मौजा बंजारावाला माफी देहरादून मै है जिसका मुख्तरेआम हमने अपने विश्वासपात्र पवन दीप पुत्र स्व रिशाल सिंह निवासी 87 माजरा पोस्ट ऑफिस वाली गली देहरादून को करा रखा है हमे पेसो की आवश्यकता है हम आपको थोड़ा रेट कम कर देंगे जिसपर वादी ने उनकी बातों मै आकर लगभग 28 लाख रुपए देकर रकबा 485 वर्ग मीटर लगभग की रजिस्ट्री करा ली वादी जब मौके पर कब्ज़ा लेने के लिए पहुंचा तो मौके पर किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा पाया गया वादी ने जब मुकर्रम एवं नईम खान से से संपर्क किया तो उन्होंने बहाने बनाकर उसको टालना शुरू कर दिया वादी ने जब बारीकी से इनके बारे में पूछताछ की तो पता चला कि ये रजिस्ट्री ही फ्रॉड है जिस मालिक स्वामी फंदालाल से पावर ऑफ अटॉर्नी पवन दीप को हुई है वह फर्जी है असली फंदालाल ये नहीं है पता चला कि भूमाफियाओं ने एक रजिस्ट्री रकबा 485 वर्ग मीटर की हिमांशु डंगवाल पुत्र राजेंद्र डंगवाल को भी कर रखी है। भूमाफियाओं की भूख अभी शांत नहीं हुई उन्होंने फर्जी फंदा लाल से एक पावर ऑफ अटॉर्नी अनवार हुसैन को करा दी अनवार हुसैन ने एक रजिस्ट्री 110 वर्ग मीटर की इजहार हुसैन पुत्र इकबाल को कराकर ठगी की गई फिलहाल एसएसपी देहरादून ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश कर दिए है