देहरादून। कावड़ मेला 2023 के सकुशल सम्पन्न पर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की उपस्थिति में जनपद देहरादून टिहरी तथा पौड़ी में कावड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल द्वारा माँ गंगा की आरती कर आशीर्वाद लियांगया इस दौरान मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कावड़ मेले के सकुशल सम्पन्न हुआ ऋषिकेश क्षेत्र में ही कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस बल के लिए रात्रि भोजन का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा मेले के सकुशल समाप्त होने पर समस्त पुलिस बल को बधाई दी तथा भविष्य में होने वाले आयोजनों व अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटीयो के दौरान इसी प्रकार अपना आचरण संयमित रखते हुए पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की।
आरती के दौरान करण सिंह नगन्याल (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, नवनीत भुल्लर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी) श्वेता चौबे (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी) व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।