देहरादून। फर्ज़ी दस्तावेज़ों तैयार कर रजिस्ट्री करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरूनकर दी है । एसएसआई नवीन जुराल ने बताया कि वादी संदीप श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश श्रीवास्तव निवासी ग्रीन न्यू कॉलोनी बलबीर रोड देहरादून सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून ने तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के नीयत से आपराधिक षड्यंत्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम/ द्वितीय जनपद देहरादून में कई भूमि विक्रय विलेख से संबंधित कई अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेखों की कूट रचना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है एवम जिलाधिकारी देहरादून द्वारा गठित समिति की जांच रिपोर्ट भी सम्मिलित है तहरीर और जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर संगीन धाराओ मैं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया एसएसआई ने बताया कि जल्द ही इन भूमाफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।