उत्तराखंडदेश-विदेशदेहरादूनरोजगार

इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचेगे अडानी व अंबानी समेत टॉप 50 बिजनेसमैन

अल्ट्रा लग्जरी कारों से करेंगे सफर

राज्य सरकार जोर शोर से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में जुटी
वीवीआईपी और वीआईपी उद्योगपतियों को विशेष एस्कॉर्ट मुहैया करवाया जाएगा

देहरादून। 8 दिसंबर को एफआरआई में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार जोर शोर से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में जुटी हुई है। गंलोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। गंलोबल इन्वेस्टर समिट के लिए पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में जुटा है। इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने वाले वीवीआईपी और वीआईपी उद्योगपतियों को विशेष एस्कॉर्ट मुहैया करवाया जाएगा।
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अडानी,अंबानी,बिड़ला सहित देश के शीर्ष 50 उद्योगपति हिस्सा लेंगे। जिनके लिए अल्ट्रा लग्जरी कारों का इंतजाम किया गया है। उद्योगपतियों की श्रेष्ठता के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। श्रेणी के आधार पर ही लग्जरी गाड़िया मुहिया कराई जाएंगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में वाहनों को लेकर उद्योगपतियों को कोई समस्या ना हो उसके लिए परिवहन विभाग ने हर श्रेणी की गाड़ियों की व्यवस्था की है। ये गाड़ियां उद्योगपतियों को एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जाने के लिए मुहैया कराई जायेगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने बन्नू स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम का काम उद्योगपतियों को समय पर गाड़ी उपलब्ध कराना होगा। आयोजन ही नहीं उद्योगपतियों को समिट के अलावा भी कहीं जाना होगा तो इसके लिए भी कंट्रोल रूम से ही व्यवस्था की जाएगी।

तीन श्रेणियों में बांटे गये उद्योगपति
इन्वेस्टर समिट में आने वाले उद्योगपतियों की श्रेष्ठता के आधार पर तीन श्रेणी बनाई गई है। श्रेणी के आधार पर ही उद्योगपतियों को लग्जरी कार मुहैया कराई जाएगी। डायमंड श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए 25 कारें जिसमें मर्सिडीजज एस क्लास, ऑडी ए 8 से लेकर बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कारें होंगी। प्लैटिनम वन श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए 25 कारें जिसमें मर्सिडीज ई क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी ।6 गाड़ियां बुक की गई हैं। तीसरी श्रेणी प्लेटिनम-2 में कारों का बेड़ा बड़ा होगा,। समें 200 उद्योगपतियों के लिए एक-एक लग्जरी कार होगी। इसमें इनोवा, क्रिस्टा से लेकर फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं। साथ ही इन उद्योगपतियों को एस्कॉर्ट करने के लिए 200 वीआईपी कारों का काफिला रहेगा। जिसमें अर्टिगा, स्विफ्ट कारें शामिल होंगी।

बार्मर एंड लॉरी कंपनी को दिया गया ट्रांसपोर्ट का जिम्मा
गोल्ड कैटेगरी में 1000 उद्योगपतियों को रखा गया है। इन लोगों को एयरपोर्ट से होटल के बाद आयोजन स्थल तक ले जाने और छोड़ने के लिए 25 टेंपो ट्रैवलर और बसों का इंतजाम किया गया है। यह बसें सुविधाओं से लैस होंगी। आरटीओ ने बताया है सम्मेलन में आने वाले उद्योगपतियों के लिए लग्जरी कारों की व्यवस्था करने का जिम्मा बार्मर एंड लॉरी कंपनी को दे दिया गया है। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया इन्वेस्टर समिट में आने वाले मेहमानों के लिए परिवहन विभाग ने 575 गाड़ियों की व्यवस्था की है। प्रशासन की ओर से गाड़ियों की डिमांड आ रही है। उसके लिए भी विभाग गाड़ियों की व्यवस्था कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button