यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की ओर से तहसील दिवस पर तहसील सदर में कैंप आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश के क्रम में मंगलवार को तहसील सदर में तहसील दिवस/ विशेष शिविर आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही जनमानस की पेंशन, प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं कोर्ट में बैठकर मामलों का करवाया निस्तारण।
जिलाधिकारी की पहल पर आयोजित विशेष दाखिला खारिज शिविर में 2225 अविवादित दाखिला खारिज तथा 50 विरासत का निस्तारण, 10 वाद जो लंबे समय से तहसीलदार कोर्ट में चल रहे उनका निस्तारण किया गया। तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों कार्मिकों एवं लेखपालों की बैठक लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश। जनमानस के प्रकरणों पर संवेदनशीलता से कार्य करें। जनमानस की समस्या गंभीरता से सुने तथा मधुर व्यवहार करें। अगले शिविर में ग्राम प्रधानों को भी बुलाने के निर्देश। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पत्रावली को अनावश्यक लंबित न रखे, लेखपाल/पटवारी क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत हों। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एसडीएम अमृता शर्मा, तहसीलदार सदर मौ शादाब सहित संबंधित अधिकारी-कार्मिक, लेखपाल मौजूद रहे।