भूमाफिया हाजी मुकर्रम ने दी जमीन लेने वालो को सलाह कब्जा पट्टे की भूमि पर लो कागज किसी और भूमि के लोन भी करा दूंगा
देहरादून। सेलाकुई स्थित ईदगाह के पीछे 1983 मैं राज्य सरकार द्वारा आमजन को श्रेणी 3 के पट्टे जोत के लिए दिए गये थे मगर पट्टे धारकों ने माफियाओं एवम प्रशासन के कुछ कर्मचारियों से साठ गाठ कर राज्य सरकार से मिली जोत की भूमि पर प्लॉटिंग शुरू कर दी पट्टे धारक हाजी मुकर्रम का तो ये तक कहना है कि आप प्लॉट लो मैं पेपर किसी और जमीन के लगाकर आपको लोन करा दूंगा और कब्जा पट्टे की भूमि पर दूंगा इतना बड़ा खेल आखिर किस की शह पर खेला जा रहा है ये तो जांच का विषय है मगर एसडीएम विकासनगर एवम क्षेत्रीय लेखपाल को इस खेल का पता न हो ये बात समझ से परे है हमारी और से जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय मै भी इस बारे मैं संपर्क करना चाहा मगर कोई मेसेज का जवाब भी देने को तैयार नही आपको बता दे कि हल्द्वानी के बनफूलपूरा में भी सरकारी भूमि मै बसावत होने के बाद जब सरकार ने भूमि खाली करने के लिए नोटिस दिए तो काफी उपद्रव हुआ था हिंसा को शायद अब अफसर भूल गए हैं। मगर, बनफूलपूरा कांड अब राजधानी देहरादून मैं फिर दोहराया जा सकता है।