देहरादून। गोविंद हॉस्पिटल में ऐडमिट डेंगू मरीज संजय रौथांड़ को खून की जरूरत पड़ी ब्लड डोनर व समाजसेवी राजीव डबराल ने तत्काल खून डोनेट के लिए अपने सहयोगी एवं ब्लड डोनेट ग्रुप पर मदद की गुहार लगाई तत्काल उत्तराखंड मित्र पुलिस के जवान अमित राणां ने ब्लड देकर जान बचाई अमित राणा थाना डालनवाला देहरादून में तैनात है
समाजसेवी राजीव डबराल ने उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया