डोईवाला। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के बालावाला क्षेत्र में 9 दिन पूर्व बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के बालावाला के मियांवाला में 19 अगस्त को शाम पांच बजे बुजुर्ग महिला के गले से 2 बाइक सवार लोगों ने सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चेन लूट का खुलासा करते हुए दोनों बाइक सवार लुटेरों को गिरफ्तार किया और आरोपियों से लूटी गई चेन और घटना में प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद कर सीज कर दिया जबकि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही हैं। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश के है जिनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा हैं। आरोपियों की पहचान साजमान कुरैशी उर्फ चुन्नू निवासी मौहल्ला खालापार मुज्जफरनगर और कामराम कुरैशी निवासी मुज़्ज़फ्फनगर के रूप में हुई। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शाह, एसआई कमलेश प्रसाद गॉड, हेका देवेन्द्र सिह नेगी, दीपक सिंह नेगी, कानि हंसराज, कानि रविन्द्र टम्टा,कानि0 तरुण कुमार आदि मौजूद रहे।