ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून।
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1905 के संबंध में परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए। प्रत्येक शुक्रवार को मुख्यालय एवं जनपद स्तर पर (1905 हेल्पलाईन शिकायत निस्तारण दिवस) आयोजित कर आम जनता की शिकायतों का समाधान करें एवं 1905 पोर्टल में पूर्व से लंबित शिकायतों पर स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन-1905 पोर्टल के डेशबोर्ड को प्राथमिकता के आधार पर नियमित मॉनिटरिंग कर अपडेट करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1905 के माध्यम से प्राप्त आम जनता की शिकायत पर शत-प्रतिशत कॉल थाना स्तर से (1905 पोर्टल) के माध्यम से करने के लिए आदेशित किया गया। समस्त जिला प्रभारियों को लंबी अवधि से लंबित शिकायतों के संबंधित में जवाबदेही तय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। समस्त शिकायतों के निस्तारण का प्रतिशत बढ़ाया जाए। समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी मौजूद रहे।