उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

बाईक लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून।

देहरादून। थाना सेलाकुई क्षेत्र में 112 के माध्यम से बाइक लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एक युवक ने 112 पर सूचना दी कि धूलकोट सिंहनीवाला कूड़ा प्लांट के पास कालर की बाइक को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा बंदूक दिखाकर कालर की मोटर साईकिल को छीन लिया है सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सेलाकुई चीता पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा कॉलर से घटना के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की गई तो कालर ने घटनास्थल के बगल से अंदर कॉलोनी को जाने वाले रास्ते की और बताया कि मेरी बाइक लूटकर बदमाश कच्चे रास्ते पर गए हैं जबकि वह रास्ता 200 मीटर आगे बंद हो जाता है और वहां से कहीं जाने का अन्य मार्ग नहीं है साथ ही कालर ने बताया कि मैं घटना के समय से यही पर खड़ा हूं घटना के संबंध में मौके पर ही कॉलर के साथ आए अन्य व्यक्तियों से जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि शाहिद खान उसी रास्ते से जा रहा था कॉलर कि शाहिद खान से पुरानी रंजिश थी उसी रंजिश के चलते कॉलर उसको फंसाना चाहता है जैसी सूचना थी वैसी कोई घटना ही नहीं हुई। घटनास्थल के पास से कालर का जानने वाला शाहिद खान जा रहा था शाहिद खान को कॉलर जानता था और दोनों का पुराना विवाद था तब कालर ने अपनी मोटर साईकल नम्बर UK 07FL 6940 palsar को झाड़ियों में छुपा दिया और 112 पर सूचना दी कि दो बदमाशों ने बंदूक दिखा कर मेरी बाइक छीन ली है मौके पर कॉलर से पूछताछ की गई तो कालर ने सच उगल दिया और बताया कि शाहिद खान जिससे कॉलर का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था कॉलर ने प्लान कर मनगढ़ंत कहानी बनाई कि घटना के समय वहां से गुजरे व्यक्ति शाहिद खान को पुलिस पकड़े और उस पर कार्यवाही करे। कालर की मोटर साइकिल को अभि0 साजेब के बताने पर पास झाड़ियों से बाहर निकाला इस प्रकार घटना की पुष्टि ना होना पाया गया कॉलर साजेब ने झूठी सूचना दी है 112 एक आवश्यक सेवा है और कालर द्वारा आवश्यक सेवा को गुमराह कर झूठी सूचना देने पर कालर साजेब को पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया कालर की पहचान साजेब 21 पुत्र होशियार खान निवासी परवल थाना पटेलनगर जनपद देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button