देहरादून। भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत के सीएम आवास घेराव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब कॉंग्रेस नेताओं में जारी वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है। जिसमे चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के राजनैतिक स्टंट किए जा रहे हैं, लिहाजा जनता कॉंग्रेस और उनके ऐसे कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं ले रही है | हरिद्धार समेत प्रदेश की जनता को पूरी तरह धामी सरकार के कार्यों के पर विश्वास है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया द्धारा पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए कहा कि हरीश रावत के नेतृत्व में उनके कॉंग्रेस समर्थकों के घेराव कार्यक्रम का जनसरोकारों से कोई नाता नहीं नहीं है | आपसी गुटबाजी का ही नतीजा है कि पहले दिन एक गुट का कार्यक्रम होता है तो दूसरे दिन दूसरे गुट का आयोजन हो रहा है।
हाल में ही मातृत्व के सम्मान को ताक पर रखते हुए करन माहरा के नेतृत्व में उनके समर्थक सीएम आवास घेराव करने पहुंचे थे। अब चूंकि हरीश रावत गुट के लिए प्रतिष्ठा का विषय था लिहाजा जनता की परेशानियों को दरकिनार उनकी अगुआई में दो दिन के अंतराल पर दोबारा सीएम आवास का घेराव किया गया | कॉंग्रेस के नेताओं का जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, वे सिर्फ एक दूसरे से आगे निकलने की होड में तख्तियों और जुबां मुद्दों को लेकर आते हैं और कार्यक्रम समाप्त होते उन्हे पीछे छोड़ जाते हैं | भट्ट ने कॉंग्रेस के आरोपों पर स्पष्ट करते हुए कहा कि बाढ़ से हरिद्धार हुए नुकसान का स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के कामों का स्वयं निगरानी की । उनके निर्देशों पर वहाँ शासन प्रशासन पूरी गंभीरता से जनता की मदद और नुकसान की भरपाई को लेकर आवश्यक कदम उठा रहा है |