उत्तराखंडदेहरादूनधार्मिक

धूमधाम से मनाया भगवान पुष्पदंत स्वामी का मोक्ष कल्याणक

भगवान महावीर को समर्पित किया गया 9 किलो का लाड़ू

देहरादून। दसलक्षण पर्व पर उत्तम शौच धर्म पर नगर के सभी जैन मंदिरो मे भगवान की विशेष शांतिधारा की गयी। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन स्थित जैन मंदिर में भगवान का अभिषेक कर शांतिधारा हुई जिसमे भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य सतेंद्र जैन को एवं पाण्डुकशिला पर भगवान का प्रथम कलश एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रवीण जैन को प्राप्त हुआ। भगवान को मुख्य लाडू समर्पित करने का सौभाग्य अरुण कुमार जैन को प्राप्त हुआ।
शनिवार को माताजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि लोभ कषाय के अभाव में उत्पन्न आत्मा पवित्रता का नाम उत्तम शौच धर्म है। मीडिया संयोजक मधु जैन ने बताया कि तिलक रोड स्थित श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा से बेहतर है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुकेश जैन रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों में प्रथम पुरस्कार सूर्यांश सिंह नेगी, द्वितीय पुरस्कार जिया जोशी, तृतीय पुरस्कार कशिश गुप्ता एवं गुरप्रीत कौर इसके पश्चात आर्यिका आनंदमति माता एवं क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य मे रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलका सतीश जैन का उत्सव समिति की ओर से स्वागत किया गया। इसके पश्चात पूनम अमित जैन ने दीप प्रज्वलन किया। दिगंबर जैन महासमिति महिला इक़ाई की ओर से जैन भजन पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने बहुत सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे महासमिति महिला इक़ाई की अध्यक्षा रीता जैन, मंत्री मंजू जैन, कोषाध्यक्ष शेफाली जैन, संयोजक बबिता जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन, राहुल जैन, रमेश जैन, संजीव जैन आदि बड़ी संख्या में समाज के महानुभाव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button