देहरादून। डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं रोकथाम के लिए गठित टीमें एवं जिला स्तरीय अधिकारी अपने-2 वार्डों में कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण करते हुए लार्वा के नष्ट करने के साथ ही लापरवाही करने वाले पर अर्थदंड की कार्यवाही भी की जा रही है। वार्ड नंबर 94 में अभियान के दौरान सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों, जिला मलेरिया अधिकारी एवं डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल के द्वारा संयुक्त रूप से लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम की ओर से लार्वा पाए जाने पर दुकान एवं भवन स्वामियों सहित कुल 9 चालान करते हुए कुल 5100 का अर्थदंड वसूला गया। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करते हुए लापरवाही बरतने वालों अर्थदण्ड की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिलाधिकारी की ओर से डेंगू पर नियंत्रण हेतु टीमों का सघन अभियान चलाने तथा प्रत्येक नागरिक से अपने घरों में साफ-सफाई रखने तथा पानी इकठ्ठा न होने देने तथा टीमों को सहयोग करने की अपेक्षा की है ताकि डेंगू नियंत्रित पाया जा सके। इस अवसर पर सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बीसी नेगी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा, आशा प्रभा थापा, पुष्पा जोशी, शोभा यादव, सैनट्री निरीक्षक महीपाल, सैनेट्री सुपर वाईजर अनंत विभोर आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close