देहरादून। सरकारी संपत्तियों को नगर निगम मैं साठगांठ कर एसेसमेंट चड़वाकर बेचने वाला भूमाफिया भाटिया की जांच शुरू हो गई है सूत्रो के अनुसार भाटिया गिरोह सरकारी संपत्तियों को ढूंढकर अन्य व्यक्तियो को खडा करता है नगर निगम व तहसील मैं अपनी पकड़ के चलते संपत्तियों मैं नाम दर्ज कराकर भूमि को बेच कर रफू चक्कर हो जाता है जानकारी के अनुसार मौजा अधोईवाला व धोरानखास मैं लगभग 36 बीघा जमीन को लियाकत अली, जैतून, समीना के नाम पर नगर निगम मैं एसेसमेंट चड़वा दिया गया एक शिकायत के बाद पुलिस नें भूमि के रिर्कोड को खगांलकर भाटिया गिरोह की कुंडली भी खगंालनी शुरू कर दी है जल्द सरकारी संपत्तियों को बेचने वाले गिरोह का भण्डाफोड होने की सम्भावना जताई जा रही है
Related Articles
Check Also
Close