
सरकारी भूमि पर कब्ज़ा मुक्त कराने गई टीम पर हमला
बाल बाल बचे तहसीलदार विकासनगर
देहरादून। सेलाकुई के जमनपुर ईदगाह के पीछे भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर सो रुपए के स्टांप पर अनुबंध कर गरीब भोले भाले व्यक्तियों को प्लॉट बेचकर रफू चक्कर हो गए जब बड़े पैमाने पर हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत डीएम कार्यालय में हुई तो भूमाफिया सस्ते दामों पर प्लॉट बेचकर वहां से भाग खड़े हुए मगर शासन प्रशाशन की टीम जब सेलाकुई मौके पर पहुंची तो उनके भी होश फांकता हो हुए लगभग़ 12 बीघा से ज्यादा सरकारी भूमि को भूमाफियाओं द्वारा बेचा गया और कई व्यक्तियों ने तो निर्माण कार्य भी कर लिया सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए जब धामी सरकार का बुलडोजर चला तो अवैध कब्जाधारियों ने तहसीलदार विकासनगर विवेक राजौरी एवं उनकी टीम पर ईट पत्थर उठा कर इनपर हमले की कोशिश की पुलिस फोर्स ना होने की वजह से कुछ ही निर्माण कार्य एवं बाउंड्री वाल को ध्वस्त किया गया। तहसीलदार विकासनगर विवेक राजौरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई है यहां आकर पता चला कि कितने बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं ने सो रुपए के स्टांप पर अनुबंध कर लोगो को ठगा है भूमाफियाओं की जानकारी जुटा ली गई जल्द इनपर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा साथ ही जितने भी सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण है उन्हें चिन्हित किया गया जल्द पूरे अमले के साथ दोबारा से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।