
गौकशी मै लिप्त गैंगस्टर ,पंद्रह हजार का इनामी एहसान पुलिस मुठभेड़ में घायल
थाना क्लेमेंट टाउन का वांछित अभियुक्त 15000 का इनाम व हरियाणा कुरुक्षेत्र से भी वांटेड
देहरादून। गौकशी मै लिप्त पंद्रह हजार इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जहां से उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया सुबह सवेरे सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर तेजी से अपना वाहन कट मारकर भाग गया पुलिस ने रुकने का इशारा भी किया मगर बदमाश ने गाड़ी भगा ली पुलिस टीमों ने बदमाश का पीछा किया जैसे ही बदमाश तिमली के जंगल की और पहुंचा पीछे से आ रही पुलिस टीम पर इनामी बदमाश ने फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी घायल बदमाश को तुरन्त इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचा गया मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही
विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून व एसपी विकासनगर ने हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई जानकारी मै पता चला कि घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं व गौकशी व गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15000 रूपए का इनामी बदमाश है एवं हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है बदमाश, विगत दिवस थाना विकासनगर,पुरूवाला सिरमौर,हिमाचल प्रदेश मे हुई गौकशी की घटना को भी बदमाश शामिल था एवं खुशहालपुर ,सहसपुर थाना क्षेत्र में छुपकर रह रहा था बदमाश, गौकशी में शामिल था पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया अभियुक्त पर
डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त से तलाशी के दौरान एक बाइक सहित एक 12 बोर तमंचा एक खोका कारतूस एक जिन्दा कारतूस बरामद बरामद हुआ अभियुक्त की पहचान एहसान उम्र 22 पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई