देहरादून। थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने ज़मीन के फर्ज़ी कागज़ात तैयार करने वाले गिरोह का एक वांछित गुर्गे को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी शिशुपाल नेगी ने बताया कि वादिनी प्रियंका त्यागी निवासी जनकपुरी नई दिल्ली ने तहरीर देकर बताया था कि मेरे स्वर्गीय पिता जी श्री विजय वीर सिंह निवासी टर्नर रोड देहरादून की भूमि टर्नर रोड पर स्थित है उसे बेचने के लिए कुछ भूमाफियाओं ने मेरे पिताजी की फर्जी पावर एटॉर्नी बनाकर उनके नाम की जमीन को विक्रय कर दी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो जांच मैं आरोप सही पाए गए जांच मैं सामने आया कि अभियुक्त जितेंद्र द्वारा एक फर्जी विजय वीर नाम के व्यक्ति से अपने नाम पावर ऑफ अटॉर्नी कर अतीक अहमद के नाम फर्जी विक्रय अनुबंध पत्र तैयार किया गया था पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त जितेंद्र कुमार 32 पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम कासमपुरा थाना व पोस्ट भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया । अन्य अभियुक्तों के संबंध में विवेचना प्रचलित है।
Related Articles
Check Also
Close